भरोसा-चीन अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी नहीं करेगा
एसएनई न्यूज.काबुल।
चीन सरकार तालिबान की नई हुकूमत से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रही है। काबुल में चीन के एम्बेसेडर वांग यू ने मंगलवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से मुलाकात की। वांग ने आमिर को भरोसा दिलाया कि चीन अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी नहीं करेगा।
वांग ने खान से ये भी कहा कि बीजिंग अफगानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करता है।पिछले महीने तालिबान में नंबर दो नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बीजिंग में मुलाकात की थी। चीन ने अफगानिस्तान को मदद की पेशकश भी की है। हालांकि, आधिकारिक मान्यता पर उसने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।