पकड़े गए आतंकी ने पाकिस्तान सेना के क्या-क्या खोले राज…कैसे हुआ पाक बेनकाब, कैसे तैयार किए जाते है आतंकी, पढ़े, इस खबर में सब कुछ जो आपके लिए जानना सबसे जरूरी……….?

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

भारतीय सेना ने मंगलवार एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। दुश्मन देश पाकिस्तान कश्मीर से भारतीय सीमा उड़ी पार करते समय सेना ने एक जिंदा आतंकी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी आतंकी की पहचान पाकिस्तान पंजाब के रहने वाले बाबर के तौर पर हुई। उसने सेना की पूछताछ में खुलासा किया कि पाकिस्तान सेना ने उन्हें भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए ट्रेनिंग दी। 


बताया की कि घर में आर्थिक हालत काफी कमजोर थी। मां-पिता बीमार थे। इलाज के लिए वित्तीय मदद की। उसके जैश-ए-मोहम्मद आतंकी ग्रुप के सरगना ने उनके ग्रुप में शामिल होने के लिए इस्लामिक पाठ तथा जिहाद बनने के लिए उकसाया गया। कुछ माह पाकिस्तान कश्मीर के सेना कैंप के पास सैनिकों द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी गई। 


भारत में घुसपैठ करने से पहले , उसे पच्चास हजार पाकिस्तान करेंसी परिवार को देने का वादा किया। खुलासा किया कि उसका परिवार के मेंबर मेहनत मजदूरी करते है। इस प्रकार के आतंकी देश के गरीब युवाओं को आतंकी बनाकर उन्हें अपने परिवार से हमेशा-हमेशा के लिए जुदा कर रहे है। 

50% LikesVS
50% Dislikes