यूक्रेन का तालिबान फऱमान…रास्ते पर घूमते फिरते को गोली से उड़ाने का निर्देश…भारतीय छात्रों के साथ दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की वीडियो वायरल

एसएनई न्यूज़.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।

यूक्रेन सरकार ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए सड़क पर घूमने वाले को तत्काल गोली मारने के निर्देश सेना को कर दिए। इतना ही नहीं, सुरक्षित जगह पर जाने वाले भारतीय छात्रों को यूक्रेन की सेना द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताते हुए, यूक्रेन सेना की अलोचना की तथा फंसे हुए भारतीय छात्रों तक मदद पहुंचाने के लिए यु्द्व स्तर पर कार्य तेज कर दिए गए।

वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला सच रात के अंधेरे का है। छात्र सुरक्षित स्थल पहुंचने के लिए आगे बढ़ रहे है। ऐसे में यूक्रेन सेना का एक दल, उन्हें लाठियों के साथ दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहा है। इस छात्र दल में लड़कियों के साथ भी क्ररुता का व्यवहार किया जा रहा है। जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजे साफ तौर पर सुनाई दे रही है, जबकि यूक्रेन सेना अपनी क्ररुता का परिचय देते दिखाई दे रही है। 

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भारतीय छात्रों का एक दल अपनी जान पहुंचाने के बाद पोलैंट सीमा पर पहुंचा था। वहां पर उन्होंने साफ तौर पर यूक्रेन सरकार तथा सेना पर आरोप लगाए थे कि उन पर कई प्रकार के जुल्म किए गए। किसी प्रकार से कोई सहयोग नहीं दिया गया। बड़ी मुश्किल से बच बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचे है।

भारत सरकार की तरफ से मदद की उड़ीक कर रहे है। हालात, अगर नहीं सुधरे तो भारतीय छात्रों के लिए आने वाले दिन काफी मुश्किल खड़ा कर सकते है। जबकि, भारत सरकार वहां से अपने नागरिकों को भारत लाने के लिए हर प्रकार का प्रयास कर रही है। गांग मिशन के तहत हवाई मार्ग के माध्यम से भारत लाया जा रहा है। 

100% LikesVS
0% Dislikes