सिख धर्म को दिल से ठोक कर सलाम…यूक्रेन में लोगों के बीच जाकर बांट रहा लंगर

एसएनई न्यूज़ /अंतरराष्ट्रीय डेस्क।

सिख धर्म किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है। सेवा भावना भीतर ही भीतर कूट-कूट कर भरी हुई है। वैश्विक स्तर पर कभी भी हालात बिगड़े, वहां पर लोगों की भूख मिटाने के लिए सिख धर्म ने लंगर लगा दिए। अपनी जान की परवाह किए बगैर। इतिहास इस बात की साक्षी है कि सिखों ने हमेशा ही से ही समाज के प्रति सराहनीय कार्य किए। इसी वजह से इस धर्म को पूरे विश्व में ठोक कर सलाम किया जा रहा है।

यूक्रेन में युद्ध की वजह से हालात बिगड़ने पर इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए भूखे प्यासे लोगों तथा लंगर बांटना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं, एसएनई न्यूज के पास कुछ तस्वीरें यूक्रेन के सबसे अधिक युद्ध प्रभावित शहर कीव की सामने आई। उन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे सिख युवक, युवतियां गुरुद्वारा में सच्ची भावना के साथ लंगर तैयार कर रहे है। अरदास कर हर किसी के लिए दुआ मांगते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे है। लंगर हाल में लंगर तैयार करते तथा एक पंक्ति में संगत द्वारा लंगर छकने की तस्वीरें सामने आई।

सबसे बड़ी दरियादिली सिख धर्म की उस समय सामने आई, जब मेट्रो ट्रेन में कुछ सिख युवक लंगर बांटते हुए दिखाई दिए। ट्रेन में सफर कर पीड़ित यात्रियों की आंखों में आंसू तथा राहत मिलने से खुशी महसूस कर रहे है। बताया जा रहा है कि सिख धर्म की इस पहल से पूरे विश्व में काफी प्रशंसा हो रही है। जबकि, हैरान करने वाली बात यह है कि यूक्रेन ने अब तक लोगों को राहत पहुंचाने में कुछ खास नहीं किया।  

100% LikesVS
0% Dislikes