हमास ने इस्राइल के शहर तेल अवीव समेत अन्य शहरों पर एम 90 रॉकेट से हमला किया,19 लोग मारे जाने की ख़बर

SNE NETWORK.INTERNATIONAL DESK.


हमास ने मंगलवार को इस्राइल के शहर तेल अवीव समेत अन्य शहरों पर एम 90 रॉकेट से हमला किया है। बताया गया है कि हमास की तरफ से दो एम-90 रॉकेट से हमला किया है। उधर इस्राइली वायु सेना का कहना है कि थोड़ी देर पहले एक रॉकेट लॉन्च का पता चला है। यह रॉकेट गाजा पट्टी के इलाके को पार करते हुए इस्राइल के मध्य में समुद्री क्षेत्र में गिर गया।

वायु सेना ने बताया कि इस रॉकेट हमले को लेकर कोई अलार्म सक्रिय नहीं हुआ। इसी के तुरंत बाद एक और रॉकेट लॉन्च का पता चला। हालांकि, यह रॉकेट जो इस्राइल में नहीं आया। बताया गया है कि तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी लेकिन, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 19 लोग मारे गए।

50% LikesVS
50% Dislikes