हर कदम पर प्रधानमंत्री मोदी आपके साथ…एक-एक भारतीय नागरिक को सुरक्षित वापिस स्वदेश लाया जाएगा…वायरल वीडियो में बोल रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया

कितनी है सच्चाई, जांच-पड़ताल में आया सच….कीव सीमा पर अब तक सैकड़ों भारतीय छात्र असुरक्षित…वायरल वीडियो में भारतीय सरकार को ठहरा रहे जिम्मेदार

एसएऩई न्यूज़.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।

हर कदम पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके साथ है। एक-एक भारतीय को गंगा मिशन के तहत वापस सुरक्षित स्वदेश लाया जाएगा। सोशल मीडिया में वायरल हो रही लगभग दो मिनट की वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया हवाई जहाज में यूक्रेन से वापिस लाई जा रही छात्राओं को संबोधन करते नजर आ रहे है। वीडियो सोमवार की बताई जा रही है। इस वीडियो के उपरांत यूक्रेन के कीव शहर में फंसी दो छात्राओं की वीडियो सामने आई। दोनों ही छात्राएं यूपी के लखनऊ की रहने वाली है। साफ तौर पर भारतीय सरकार पर नाकामी के आरोप लगा रही है।   

दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया में दो वीडियो के वायरल होने से भारतीय सरकार पर काफी सवाल उठने लगे है। वायरल वीडियो में एक तस्वीर मिशन गंगा के तहत छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित हवाई जहाज के माध्यम से भारत ले जाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री आश्वासन देते दिखाई दे रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप सबके साथ है। भारत सरकार वादा करती है कि एक-एक नागरिक को यूक्रेन से सुरक्षित वापिस स्वदेश लाया जाएगा। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री की यूक्रेन तथा रूस के राष्ट्रपति से बातचीत हो चुकी है। हर संभव मदद का आश्वासन हासिल हुआ है। जय हिंद, जय भारत।

इधर, कीव शहर से एक बंकर में छिपे यूपी के इलाहाबाद की रहने वाली दो छात्राओं ने अपने-अपने मोबाइल के माध्यम से वीडियो बनाकर साफ तौर पर भारतीय सरकार को नाकामी कहा है। उनके मुताबिक, भारतीय राजदूत कार्यालय से कोई भी उनका फोन नहीं उठा रहा है। किसी प्रकार से संपर्क नहीं हो रहा है। स्वजनों से अनुरोध कर रहे है कि दिल्ली एबेंसी के समक्ष धरना दिया जाए। 

50% LikesVS
50% Dislikes