एसएनई नेटवर्क.मेलबर्न।
गद्दार खालिस्तानी विदेशी धरती में सरेआम जहर उगल रहे हैं। इतना ही नहीं, उनका विरोध करने वालों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जबकि, विदेशी पुलिस, इन गतिविधियों को लगाम लगाने में बिल्कुल नाकाम साबित हो रही हैं। ताजा मामला, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से जुड़ा हैं। यहां के एक भारतीय छात्र की खालिस्तानियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। फिलहाल, स्थानीय पुलिस बड़ी कार्रवाई करने के बजाय जांच का हवाला दे रही हैं।
दरअसल, 23 वर्षीय भारतीय छात्र ने कुछ समय पूर्व खालिस्तानी गतिविधियों का विरोध किया था। पेशे से छात्र कार ड्राइवर हैं। गत दिवस उसे चार-पांच खालिस्तान समर्थकों ने घेर लिया। कार की सीट से बाहर खींच लिया। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। उसे इस बात के लिए चेताया गया कि तूने खालिस्तान गतिविधियों का विरोध किया। वीडियो वायरल की, इसलिए तेरे साथ इस प्रकार का सलूक किया। भविष्य में फिर से इस प्रकार की हिम्मत नहीं करना।
बताया जा रहा है कि मामला पुलिस के समक्ष पहुंच चुका हैं। फिलहाल किसी के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। जांच करने की बात सामने आई। बता दें कि पिछले समय खालिस्तानियों ने ऑस्ट्रेलिया के कई जगह हिंदू मंदिरों के बाहर खालिस्तानी नारे लिखे। इस बात पर कड़ा संज्ञान लेते भारतीय विदेश मंत्रालय से लेकर भारतीय दूतावास ने ऑस्ट्रेलिया के समक्ष कड़ा विरोध जताया।
अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया पुलिस इन कथित हमलावरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती हैं। उधर. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मामला उनके संज्ञान में है, पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन लोग इस वारदात में शामिल थे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।