INTERNATIONAL NEWS–हमले में हमास के 4 कमांडर ढेर…….गाजा ब्रिगेड का प्रमुख कमांडर भी शामिल

वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली। 

इस्राइली सेना के हमले में हमास के 4 कमांडर ढेर हो गए हैं। जानकारी मिली है कि इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा ब्रिगेड कमांडर अहमद अल घनडॉर को भी मार गिराया है। हमास के कमांडरों के मारे जाने का दावा हमास की तरफ से जारी बयान में किया गया।


हमास ने रविवार को कहा, ‘गाजा पट्टी पर उसके 4 मिलिट्री कमांडर मारे गए हैं। इसमें उत्तरी गाजा ब्रिगेड के कमांडर अहमद अल घनडॉर भी शामिल हैं।’ हमास का बयान युद्धविराम की घोषणा के तीसरे दिन सामने आया है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी हिंसक संघर्ष के 50वें दिन (24-25 नवंबर) युद्ध विराम हुआ था। चार दिनों के युद्धविराम में बंधकों को रिहा करने पर सहमति बनी है। अब तक हमास ने दो समूहों में 26 इस्राइली बंधकों को वापस लौटाया है। बदले में इस्राइल ने 78 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।


जानिए, कितने लोगों की अब तक हो चुकी मौत


इजरायल और हमास का हिंसक संघर्ष 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इस लड़ाई में अब तक 13 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। हमास के आतंकी हमलों के जवाब में इस्राइली डिफेंस फोर्स गाजा के आतंकी ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है। हमास के कब्जे वाले गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ इस्राइली पक्ष में 1200 लोगों की मौत हुई है।

100% LikesVS
0% Dislikes