वरिष्ठ पत्रकार.INTERNATIONAL DESK।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती हमले के कुछ दिनों बाद चीनी कंपनियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण बांध परियोजनाओं पर काम निलंबित कर दिया है। एक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 991 चीनी इंजीनियर पाकिस्तान में जारी 2 परियोजनाओं पर काम कर रहे थे। परियोजना पर काम कर रहे एक अधिकारी ने कहा, संवेदनशील हालात को देखते हुए स्थानीय कर्मचारियों को अगले निर्देश तक घर पर ही रहने के लिए कहा गया है।
बता दें कि पाकिस्तान के दसू और डायमर-भाषा बांध पर चीनी कंपनियों के कर्मचारी काम कर रहे हैं। 26 मार्च को आत्मघाती हमले में 5 चीनी इंजीनियरों की मौत के बाद उपजी सुरक्षा चिंताओं के कारण काम अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। उधर, गुड फ्राइडे के लिए श्रीलंका में हाई अलर्ट जारी किया गया था। चर्चों के आसपास विशेष निगरानी के साथ प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुड फ्राइडे के अवसर पर देश भर में 6 हजार पुलिसकर्मियों, 300 सैन्य कर्मियों और 400 के करीब स्पेशल टास्क फोर्स मेंबर्स की तैनाती की गई थी। बता दे कि 2019 में ईस्टर रविवार के दिन बमबारी की घटना हुई थी। कई लोगों की जान तथा काफी संख्या में लोग घायल हुए थे।