वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
अभी-अभी विदेश से बहुत बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि पूर्वी स्लोवाकिया में एक गरीब रोमा बस्ती में लगी आग में चार बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। राहत कार्य तथा प्रशासन की अलग-अलग टीम वहां पर पहुंच गई है। उन्होंने राहत कार्य के लिए अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया।
वेलकी सारिस के टाउन हॉल ने कहा कि आग से आठ घर नष्ट हो गए। इनमें 30 लोग रहते थे। घर क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद 11 वयस्कों और 7 बच्चों को सामुदायिक केंद्र में रखा गया है। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। रोमा स्लोवाकिया में सामाजिक रूप से सबसे अधिक बहिष्कृत अल्पसंख्यक समूह हैं , जो लंबे समय से भेदभाव, हाशिए पर डाले जाने और गरीबी से पीड़ित हैं।