एसएनई नेटवर्क.अबोहर।
एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 दोस्त की जान चली गई। यह हादसा पंजाब के अबोहर में फाजिल्का रोड पर गांव डंगर खेड़ा के सामने रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह हुआ। एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। नगर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जान गंवाने वाला एक युवक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।
ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा
फाजिल्का के माधव कॉलोनी निवासी बीए प्रथम वर्ष का छात्र आर्यन (19) पुत्र नरेश शर्मा अपने दोस्त सिद्धांत उर्फ शानू पुत्र शेरावत के साथ बाइक पर फाजिल्का से अबोहर आ रहा था। जब दोनों गांव डंगर खेड़ा के सामने रेलवे ओवरब्रिज के निकट पहुंचे तो अबोहर से फाजिल्का की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस के चालक ने सामने जा रहे किसी वाहन को ओवरटेक करते वक्त बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आर्यन और शानू बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना उपरांत चालक हुआ फरार
घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। वहीं लोगों ने 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन अबोहर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। मृतक आर्यन के पिता नरेश ने बताया आर्यन उनका बड़ा बेटा है, वह पढ़ाई में बेहद ही होशियार था। जिला प्रशासन उसे सम्मानित भी कर चुका है। वहीं उसका दोस्त सिद्धांत की दो साल पहले ही शादी हुई थी। वह फ्लावर डेकोरेशन का कार्य करता था। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।