पंजाब के इस क्षेत्र में सप्लाई होने वाले पीने के पानी की पाइप में शरारती तत्वों ने कीटनाशक दवा मिला दी…..आगे क्या हुआ, जानें, इस रिपोर्ट में…..?

वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर। 

सप्लाई होने वाले पीने के पानी की पाइप में शरारती तत्वों ने कीटनाशक दवा मिला दी, जिससे सैकड़ों लोगों की जान को खतरा हो सकता था, लेकिन समय रहते पता चलने पर इसकी मुनादी गांव में करवा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मामला,  पंजाब के अबोहर स्थित गांव कुंडल के साथ जुड़ा हैं। वहीं, पंचों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस प्रकार की हरकत करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


जानकारी के अनुसार पंच हरबंस सिंह, चरणजीत तथा ग्रामीण रेखा रानी व गुड्डी देवी ने बताया कि आज दोपहर जैसे ही वाटर वर्क्स की ओर से पानी छोड़ा गया तो उसका रंग सफेद था। उसमें कीटनाशक दवा की स्मेल आ रही थी। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत करने पर उन्होंने तुरंत गांव में मुनादी करवाई कि किसी शरारती तत्व ने पानी में स्प्रे मिलाई है। इसलिए लोग अपने घरों में इस पानी का भंडारण न करें।


बड़ा हादसा टला


स्कूल में भी छुटि्टयां होने के चलते किसी प्रकार की घटना पेश आने से बच गई, अगर यह पानी रात को छोड़ा जाता तो और अधिक परेशानी हो सकती थी। उन्होंने लिखित रूप से एक शिकायत सदर पुलिस को देते हुए इस प्रकार की हरकत करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

100% LikesVS
0% Dislikes