10 पैकेट हेरोइन भारत-पाक जीरो-लाइन से हुए बरामद…….सर्च ऑपरेशन अब तक जारी…….. तस्करों से की जा रही है पूछताछ
सुनील सेन.अबोहर।
अभी-अभी भारत-पाक सीमांत क्षेत्र अबोहर से बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को सीमा सुरक्षा बल की 181 बटालियन , सेक्टर झांगड से भारी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी हुई। खेप पाकिस्तान से आई थी। कुल दस पैकेट के वजन से 6.060 किलोग्राम हेरोइन पाई गई।
एक भारतीय तस्कर को मोटरसाइकिल समेत हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ जारी है तथा सीमा सुरक्षा बल बड़ा खुलासा होने का भी दावा कर रही है। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि रविवार सुबह, उनकी टीम सीमांत क्षेत्र में डुयटी दे रही थी कि अचानक, उन्होंने भारत-पाक के पास स्थित जीरो लाइन पर लगी बाड़ की तरफ नज़र दौड़ाई तो वहां पर 10 पैकेट नज़र आए।
उसे कब्जे में लेकर तलाशी शुरु की तो उसमें पाकिस्तान हेरोइन बरामद हुई। वजन करने पर 6.060 किलोग्राम पाया गया। टीम की तरफ से अब तक सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल, पकड़े गए भारतीय तस्कर का नाम सीमा सुरक्षा बल ने सार्वजनिक नहीं किया। इतना जरूर, कहा कि पूछताछ सख्ती से जारी है। पता लगाया जा रहा है कि उसके किन-किन पाक तस्करों के साथ लिंक है तथा आगे किसे सप्लाई करनी थी।
पाक तस्करों ने चलाई गोली
पता इस बात का भी चला है कि पाक तस्करों की तरफ से सीमा सुरक्षा बल टीम पर गोलीबारी की गई। बाद में इधर की तरफ से बचाव में गोली चलाई तो वहां से भाग खड़े हुए। हेरोइन के पैकेट फेंक कर चले गए। सर्च ऑपरेशन दौरान ही हेरोइन की बरामदगी हुई।