बुरी खबर—-बाप-बेटा पानी में डूबे, मौत…..घर में पसरा मातम, हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल

वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर। 

कहते है कि मौत अटल है, इसे कोई नहीं टाल सकता हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला अबोहर में सामने आया। यहां पर बाप-बेटा पानी में डूबने की वजह से मर गए हैं। बताया जा रहा है कि पानी में उनका मोबाइल गिर गया था। उसकी खोज में निकले दोनों बाप-बेटा पानी के बहाव में डूब गए। फिलहाल, शवों को बाहर निकाल लिया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए। घटनाक्रम , रविवार की दोपहर बाद का बताया जा रहा हैं। मृतकों की पहचान बाप निर्मल सिंह , बेटा सुखबीर सिंह के तौर पर हुई। पीछे से दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं। यहां पर उनकी 2 एकड़ जमीन हैं। 

जानकारी के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले निर्मल सिंह के बेटे सुखबीर सिंह (15) का मोबाइल पानी की डिग्गी में गिर गया था। उस समय निकालने का कोई प्रयास नहीं किया लेकिन रविवार दोनों पिता-पुत्र गांव दलिया वाली से शेरगढ़ पहुंचे और सुखबीर सिंह ने निर्मल सिंह से मोबाइल निकालने की बात कही। इसके बाद सुखबीर एक रस्सी के सहारे पानी की डिग्गी में उतर गया जबकि उसका पिता निर्मल सिंह ऊपर खड़े होकर रस्सी पकड़ रखा था। लोगों ने बताया कि मोबाइल की तलाश करते हुए सुखबीर सिंह गहरे पानी में घुस गया और संतुलन बिगड़ने पर उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वह पानी में डूबने लगा।बेटे सुखबीर सिंह को पानी में डूबता देख निर्मल सिंह खुद भी पानी में कूद पड़ा। हालांकि निर्मल सिंह तैरना जानता था लेकिन बेटे को बचाने के चक्कर में वह भी अपने आप को बचा नहीं सका और दोनों पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। 

100% LikesVS
0% Dislikes