वायरल वीडियो की सच्चाई…नशे को समाप्त करने का दावा करने वाली भगवंत मान सरकार पर बड़ा सवाल…तीसरी कक्षा का बच्चा ठेके पर बेच रहा शराब

सुनील सेन.फाजिल्का।

पंजाब के जिला फाजिल्का की एक वीडियो वायरल इस बात की सच्चाई बयां कर रही है कि कैसे तीसरी कक्षा का विद्यार्थी ठेका पर शराब बेच रहा है। नशे को समाप्त करने का दावा करने वाली भगवंत मान सरकार को एक प्रकार से जोर से तमाचा हैं। ठेके पर शराब बेचने वाले बच्चे का नाम तथा पहचान को नहीं सार्वजनिक किया जा सकता है। पता चला है कि बच्चे का भाई भी काम भी हाथ बटाता है। पिता मेहनत मजदूरी करता है। बच्चे का चेहरा साफ तौर पर बयां करता है कि पेट की मजबूरी, उसे इस प्रकार का काम करने के लिए मजबूर कर रही है। लेकिन, सरकार द्वारा प्रदेश के बच्चों के उज्जवल भविष्य के कई प्रकार के दावे करने वाली आप की भगवंत मान सरकार पर यह तस्वीरें कई प्रकार के सवाल खड़े कर देती है।

जिला फाजिल्का में स्थित एक ठेका पर एसएनई न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता जाते है। वहां पर देखते है कि लगभग 8-9 वर्ष के बीच दो बच्चे शराब बेच रहे हैं। उनसे जब संवाददाता ने पूछा कि तुम्हें शराब तथा बीयर के सब दाम मालूम है तो बच्चे ने झट से जवाब दिया कि हां, मुझे सब मालूम है। बोला कि मैं रोज स्कूल से आने के उपरांत ठेका पर बैठ जाता है। पास में एक समान आयु का बच्चा खड़ा है। वह बताता है कि हम दोनों भाई है। अक्सर, इस ठेका में दोपहर के समय आते है तथा शराब तय मूल्य के हिसाब से बेचते है। यह उनकी प्रतिदिन की ड्यूटी है।   

मालूम हुआ है कि पिता मजदूरी का काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इन तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य का आने वाले भविष्य को मजबूरी वंश शराब के ठेके में काम करना पड़ रहा है। सवाल प्रदेश सरकार स्थानीय प्रशासन पर भी उठता है कि सरेआम दिखने वाली तस्वीरों पर क्यों नहीं गौर किया जा रहा हैं। खैर, इन तस्वीरों को प्रकाशित होने के उपरांत शायद, इन बच्चों की मदद के लिए प्रशासन तथा कुछ एनजीओ आगे आ जाए। यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई, जबकि कई ऐसी तस्वीरें भी है, जिन्हें समाज के समक्ष लाना अति आवश्यक है। 

100% LikesVS
0% Dislikes