हंसता-खेलता परिवार उजड़ा….ध्यान से देखिए इन बच्चियों की तस्वीरें , हर किसी की आंखें कर दी गई नम

पति-पत्नी की हालत गंभीर, जिंदगी मौत से कर रहे संघर्ष….अंगीठी की जहरीली धुएं ने कर दिया सब कुछ बर्बाद

अबोहर की घटना ने पूरे समाज को किया झकझोर, सीएम ने जताई संवेदना…..दंपत्ति के लिए मांगी दुआ

एसएनई न्यूज़.अबोहर।

अंगीठी के जहरीली धुएं ने यहां के एक हंसता खेलता परिवार बिल्कुल उजाड़ कर रख दिया। घटना बुधवार की सुबह गांव अजीत नगर की है। इस हादसे में तीन बच्चियों ने अस्पताल दम तोड़ दिया, जबकि उनके माता-पिता को फरीदकोट के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। जिंदगी-मौत से कृष्ण-राधा संघर्ष कर रहें हैं। मरने वाली बच्चियों की पहचान 2 वर्षीय मासूम पूनम, वर्षीय दीपा तथा 7 वर्षीय पूजा के तौर पर हुई। शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया।

इस घटना ने जिला अबोहर के साथ-साथ पूरे समाज को झकझोर कर दिया। बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को इस घटना के बारे पता चला तो उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ संवेदना जताई। उन्होंने पीड़ित परिवार को बल बख्शने की वाहेगुरु से प्रार्थना की। प्रशासन को इस घटना के बारे जांच-पड़ताल के निर्देश दे दिए गए। गंभीर घायलों के इलाज में किसी प्रकार से कोई कमी न रह जाए, इसके लिए डॉक्टरों को भी आदेश जारी कर दिए गए। चिकित्सकों के मुताबिक, दंपती की हालत काफी चिंताजनक है, दोनों को आईसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया। फिलहाल, कब तक खतरे से बाहर आते है। इसके बारे कुछ कहना अभी सही नहीं होगा।

जानकारी, मुताबिक कृष्ण यहां के एक सीड फार्म में नौकरी करता है। वहां ही पास में किराए के मकान में रहता है। रात को ठंड अधिक थी। कमरे में अंगीठी जला ली गई। रात को सारा परिवार सो गया। सुबह देर तक कोई कमरे से बाहर नहीं आया तो इनके एक परिचित ने कमरा का दरवाजा तोड़ कर भीतर दाखिल हुआ। कमरे में चारों तरफ धुआं ही धुआं था। बच्चों के मुंह पर झाग निकल रही थी। आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचित किया गया। सरकारी अस्पताल लेकर गए। बच्चियों ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। दंपति की हालत चिंताजनक देखते, उन्हें फरीदकोट के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। 

50% LikesVS
50% Dislikes