किसी को इस बात अंदेशा नहीं हो…इसलिए पाइप के भीतर कपड़े में छिपाई
एसएनई न्यूज़.अबोहर।
सीमा सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई। अबोहर की 66वीं बटालियन को भारत-पाक सरहद पर स्थित खेत से कुल 26 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने का दावा किया। (अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मुताबिक 130 करोड़ रुपए कीमत आंकी जा रही है। पाइप के भीतर लगभग 25 पैकेट छिपा रखे थे। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने आधिकारिक रूप से जारी कर बयान में कहीं।
प्रवक्ता के मुताबिक, उनकी सुरक्षा बल की टीम अबोहर में स्थित भारत-पाक सीमा पर गश्त दे रही थी। वीरवार की देर रात, उन्हें उस पार से कुछ संदिग्ध गतिविधियों की हलचल सुनाई दी। टीम ने ललकारा तो वहां से भाग संदिग्ध भाग गए। अधिक अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका।
शुक्रवार की सुबह सीमा सुरक्षा बल की टीम ने अधिकारियों की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया। खेत के पास एक पाइप को चेक किया गया। उसके भीतर कपड़े के 25 पैकेट हासिल हुए। गहनता से जांच की गई तो उसमें लगभग हेरोईन 26 किलोग्राम बरामद हुई। टीम ने हेरोइन की खेप अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
उल्लेखनीय है कि धुंध की वजह से सीमा पर तस्करों की गतिविधियां तेज हो जाती है। इन गतिविधियों पर हमेशा सीमा सुरक्षा बल की जांबाज टीम अपनी पैनी नज़र रखती है।