ABHOR…… खुद को कर दिया आग के हवाले, इतने फ़ीसद झुलस गया बुज़र्ग, इसके पीछे आप नेताओं का हाथ

SUICIDE FIRE BY OLD MEN BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.ABHOR.

एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित ने 2 बड़े आप नेताओं, बिजली विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। क्योंकि , उसे किसी झूठे मामले में फंसाकर 8 लाख रूपए की मांग की थी व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है और उसका इलाज फरीदकोट अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अगली करवाई तेज कर दी है

पीड़ित सदा लाल (53) ने बताया कि वह गांव रूकणपुरा खुईखेड़ा में करियाना की दुकान चलाता है। इससे पहले वह खुइयां सरवर में बिजली बोर्ड में ठेके पर काम करता था। तब बिजली विभाग के एक अधिकारी ने उसे किसी मामले में फंसाकर उससे 8 लाख रुपये की मांग की। सदा लाल ने आरोप लगाया कि अबोहर के आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेता व कुछ अन्य लोग भी उक्त अधिकारी के साथ मिलकर उसे तंग परेशान कर रहे हैं उसने उक्त लोगों के बारे में पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

100% LikesVS
0% Dislikes