वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर।
प्रेमी जोड़े की हत्या का मामला सामने आया है। मामला, बुढलाडा के गांव बोह का है, जहां परिजनों ने मिलकर प्रेमी जोड़े की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। गुरप्रीत कौर का शव सरदूलगढ़ क्षेत्र से बरामद हुआ। अभी गुरप्रीत सिंह के शव का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने प्रेमिका पिता सहित कुल 5 के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के बारे आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार बोहा निवासी गुरप्रीत सिंह और गुरप्रीत कौर अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ बोहा से बाहर किसी शहर में रहते थे। गुरप्रीत सिंह पहले ही शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे भी हैं। विगत दिन जब गुरप्रीत सिंह अपनी प्रेमिका के साथ बोहा आया तो प्रेमिका के पिता सुखपाल सिंह ने गुरप्रीत के बेटे अनमोल जोत सिंह और उसके नजदीकी साथी गुरबिंदर सिंह, सहज प्रीत सिंह सहित एक अज्ञात व्यक्ति के साथ साजिश रचकर दोनों को खेत में बुलाया। जब वे दोनों वहां पहुंचे तो आरोपियों ने तेजधार हथियारों से उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने दोनों के शव बोरे में डालकर खुर्द बुर्द करने के इरादे से भाखड़ा नहर में फेंक दिए।
ऐसे खुला हत्या का राज
हत्या के बाद सुखपाल सिंह ने घबराहट में आकर अपने पड़ोस में रहने वाले पार्षद को इस बारे में बता दिया। पार्षद ने इसकी सूचना बोहा पुलिस को दी। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी खोज शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।