CRIME…..इस बेचारे युवक को हमलावरों ने उतारा मौत के घाट, काम से लौट रहा था वापस घर, मरते दम तक करते रहे वार

वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर। 


2 हमलावर युवकों ने 21 वर्षीय युवक की बेरहमी से तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, युवक की मौत हो जाने के बाद भी आरोपी उसके चेहरे व सिर पर लगातार वार करते रहे। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस वारदात से  पता चलता है कि आरोपियों ने युवक के गिर जाने के बाद भी चेहरे व सिर पर करीब 21-22 बार वार किया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला, पंजाब के जिला अबोहर के अधीन क्षेत्र से जुड़ा है। फिलहाल, कथित अपराधी फरार बताए जा रहे है। 
मृतक युवक सुरेंद्र कुमार उर्फ जोनी के भाई मंगत राम ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका भाई पेट्रोल पंप पर कार्य करता है। शनिवार रात्रि वह, उसका भाई सुरेंद्र व सुरेंद्र का दोस्त लवप्रीत किसी घरेलू काम से गए थे। रात्रि करीब 11 बजे जब वह वापिस लौट रहे थे तो गांव सीतों में करीब 2 दर्जन हमलावर युवकों ने उन्हें घेर लिया और उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।


मंगत ने बताया कि वह भाग कर कहीं छिप गया जबकि हमलावरों ने उसके भाई सुरेंद्र व उसके दोस्त लवप्रीत पर तेजधार हथियारों से अनेक वार किए। मंगत राम ने बताया कि उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन हमलावर उसके चेहरे व सिर पर इसके बाद भी वार करते रहे। इस वारदात में सुरेंद्र के दोस्त को भी गंभीर चोटें आई हैं और उसे फरीदकोट रेफर किया गया है।

उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला काफी गंभीर है। इस मामले में 2 दर्जन के करीब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes