PUNJAB–इस क्षेत्र में नहर टूटी…….सैकड़ों एकड़ फसल तबाह, विभाग पर लगे यह संगीन आरोप

वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर। 

रविवार अल सुबह मलूकपुरा माइनर एक बार फिर से टूट गई। इससे सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है। ​​​​​उधर, किसानों का आरोप है कि नहर टूटने की सूचना सुबह 5 बजे के करीब नहरी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई, लेकिन नहर टूटने के 3 घंटे बाद तक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।


उधर, भारतीय किसान यूनियन खोसा के प्रांतीय सदस्य गुणवंत सिंह ने नहर टूटने का कारण नहरी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि जहां बारिश होने के कारण पानी का बहाव पीछे से ज्यादा आ रहा है तो वहीं नहरी विभाग के अधिकारियों ने पानी नहर में ज्यादा छोड़ दिया, जिस कारण नहर टूटी। गांव केलाखेड़ा के सरपंच राम कुमार ने बताया कि नहर में करीब 200 फीट का कटाव आया है।


बागों को भी पहुंचेगा नुकसान


आसपास की करीब 500-600 एकड़ खेतों में पानी भर गया है, जिससे नरमे की फसल को भारी नुकसान होगा। गुणवंत सिंह ने कहा कि नहर टूटने के कारण जहां नरमे की फसल नष्ट होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं, अब नहर की मरम्मत में काफी समय लग जाएगा, जिससे बागों की फसल को पानी न लग पाने के कारण बाग सूख जाएंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes