अच्छी पहल….मानवता का परिचय देकर पकड़े पाक नागरिक को बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के हवाले किया

अब तक 16 पाक नागरिकों को हवाले किया पाकिस्तान रेंजर्स के पास…..दोस्ती का पैगाम देकर सीमा सुरक्षा बल की अनूठी मिसाल

स्पेशल रिपोर्टर विजय शर्मा/गुरदासपुर/ डेरा बाबा नानक।

भारत हमेशा से ही अच्छी पहल कदमी की वजह से पड़ोस ही नहीं, जबकि पूरे वैश्विक स्तर पर जाना जाता है। वर्तमान में भारत की हर कोई देश इस बात की मिसाल देता है कि मित्रता, मानवता का परिचय देने में भारत से कोई आगे नहीं निकल सकता। इस बार भी भारत की सीमा सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की पाक रेंजर्स को दो दिन पहले पकड़े गए पाकिस्तान मूल के नागरिक को उनके हवाले कर एक मानवता के नाम पर पूरे विश्व में एक अच्छी मिसाल पैदा करने में अहम भूमिका निभाई। 

अब तक , सीमा सुरक्षा बल की प्रवक्ता मुताबिक लगभग 16 पाक नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले कर चुका है। कुल मिलाकर , भारत ने दोस्ती का पैगाम देकर एक अच्छी मिसाल पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब देखना , यह होगा कि पाक की तरफ से कैसा रवैया भारत की तरफ रहता है।

दरअसल, पाक नागरिक दो दिन पहले भूल कर भारतीय सरहद डेरा बाबा नानक में घुस आया था। बीएसएफ ने पकड़ कर , इससे गहनता के साथ पूछताछ की। पूछताछ में उक्त नागरिक ने अपने बयान पर कायम रहते हुए, यहीं बात को दोहराया कि उसने गलती से भारतीय सीमा में कदम रख लिया। उसकी किसी साजिश को अंजाम देने का मकसद नहीं था। 

उसके बाद पाक रेंजर्स ने भारत के सीमा सुरक्षा बल के बड़े अधिकारियों के साथ हाट लाइन पर बात कर, उन्हें अपने नागरिक के बारे सभी प्रमाण दिए। लंबी पड़ताल जांच प्रक्रिया के उपरांत , भारत की तरफ से पाकिस्तान नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले करने पर सहमति बनी । चूंकि , पूरी दस्तावेज की पड़ताल करने के उपरांत पाक नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। 

50% LikesVS
50% Dislikes