अमृतसर-तरनतारन ब्रेकिंग……. दो अलग-अलग जगह घुसा पाक ड्रोन…..एक जगह मार गिराया, दूसरी पाकिस्तान भागा, सर्च अभियान जारी

वरिष्ठ पत्रकार.अमित मरवाहा.विजय शर्मा.पवन कुमार.अमृतसर/तरनतारन/फिरोजपुर।

दुश्मन देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है, इसलिए, आए दिन वहां की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के सहयोग से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजा जा रहा हैं। इस बार नापाक हरकत पंजाब के सीमांत क्षेत्र तरनतारन-फिरोजपुर में अंजाम दी गई। फिरोजपुर की 136 बटालियन ने  गोलियों से उसे मार गिराया। खेतों से इसे बीएसएफ एवं पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा बरामद कर लिया गया। इसी प्रकार सरहदी क्षेत्र तरनतारन के खेमकरण , बीओपी हरभजन में भी देर रात्रि ड्रोन घुसा। गोलीबारी तथा रोशनी वाले बम से उसे खदेड़ दिया गया। वहां पर भी सर्च ऑपरेशन जारी हैं। किसी प्रकार से संदिग्ध वस्तु के बारे अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। 

फिरोजपुर के सीमांत क्षेत्र , गंडू किल्चा में 8-9 की मध्यकालीन रात्रि  2 बजे के करीब पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया। 136 बटालियन एकदम सतर्क हो गई। टीम ने गोलीबारी तथा इलू बम दाग कर , उसे मार गिराया। रात्रि में घना अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान नहीं चलाया गया। सुबह सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चलाया। एक किसान के खेत से पाकिस्तानी ड्रोन हासिल कर लिया गया। कब्जे में लेकर, इसे जांच के लिए भेज दिया गया।

प्राथमिक जांच में सामने आया की कि मारा गया ड्रोन चीनी निर्मित कंपनी का हैं। इससे एक बात साबित हो जाती है कि चीनी पाकिस्तान की भारत विरोधी हरकतों के लिए पूरा सहयोग कर रहा हैं। उल्लेखनीय है कि, प्रतिदिन पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजकर , उसके माध्यम से हथियार, नशे की खेप भेजने की नापाक हरकत को अंजाम दे रहा हैं, जबकि, जांबाज सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस की टीम, उनके हर प्रयास को नाकाम कर रही हैं। 

तरनतारन के खेमकरण की हरभजन बीओपी में भी देर रात्रि पाक ड्रोन घुसा। 101 बटालियन ने उसे गोलीबारी तथा इलू बम से वहां से खदेड़ दिया। ड्रोन देर रात्रि 11.25 बजे घुसा। फिलहाल, सर्च अभियान पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी हैं। किसी प्रकार से संदिग्ध वस्तु मिलने की कोई पुष्टि नहीं की गई। 

100% LikesVS
0% Dislikes