नितिन धवन.विकास कौड़ा.शम्मी भनोट.विशाल आनंद.बटाला/चंडीगढ़।
एसएनई की प्रकाशित खबर कांग्रेसी तथा शराब ठेकेदार के बीच हुई मारपीट मामले में चुनाव आयोग के हस्तक्षेप करने के उपरांत कांग्रेस के पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी तथा पंद्रह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि मामला शराब कारोबारी के बयान पर दर्ज हुआ।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता भी कांग्रेस परिवार से संबंध रखता है तथा चुनाव से पूर्व शिअद को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुआ था। फिलहाल मामला दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि तो नहीं की। जबकि, इस मामले को लेकर अब विरोधी दल को राजनीति करने का अवसर तो जरुर मिल गया।
दरअसल, घटनाक्रम 18 फरवरी का है। लगभग रात के 11 बजे पूर्व मंत्री के आवास के समीप एक शराब ठेकेदार की गाड़ी खड़ी थी। सेखड़ी के समर्थक , उस गाड़ी के पास पहुंचे तो इंटे बरसाने शुरु कर दी। कार की तोड़फोड़ हुई तथा आपस में धक्का मुक्की की तस्वीरें सामने आई थी। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
तस्वीरें शानिवार को सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। इस मामले को एसएनई न्यूज़ से प्रमुखता से उठाते हुए एसएसपी बटाला से संपर्क किया तो उन्होंने इस बारे कोई भी जानकारी नहीं होने का हवाला दिया। जिला गुरदासपुर के आयुक्त तथा जिला चुनाव अधिकारी जनाब मुहम्मद इकबाल से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।