वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.नितिन धवन /गुरदासपुर/चंडीगढ़।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गत दिवस गुरदासपुर, पटियाला तथा जम्मू में एक साथ अलग-अलग टीम ने रेड की। मामला फ्रांस के दूतावास से जारी किया गया फर्जी वीजा को लेकर जुड़ा हैं। सीबीआई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि कर दी, जबकि, स्थानीय पुलिस ने जानकारी नहीं होने की बात कहकर टाल दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई ने कुछ छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। दूतावास के 2 अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने पर, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी से निलंबित कर दिया गया। फिलहाल, जिन-जिन ठिकानों में रेड हुई, उनके बारे किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। बताया जा रहा है कि रेड को काफी गोपनीय तरीके से की गई। किसी अन्य विभाग को भनक तक नहीं लगने दी गई।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अलग-अलग वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने पंजाब के जिला गुरदासपुर, पटियाला तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू के अलग-अलग ठिकानों में दबिश दी। दबिश शुक्रवार को दी गई। इस बात के बारे किसी को भनक नहीं लगने दी। वहां से लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज तथा मोबाईल को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों से पता चला है कि इसमें कई प्रकार की अहम जानकारियां सीबीआई की टीम के हाथ लगी। चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि मामला काफी हाई-प्रोफाइल तथा देश की अहम दस्तावेजों की कार्यप्रणाली से जुड़ा था, इसलिए, उक्त रेड को काफी गोपनीय तरीके से किया। इस रेड के बारे स्थानीय पुलिस को भी अंदाजा नहीं हैं।
क्या था पूरा प्रकरण
दरअसल, फ्रांस दूतावास में कार्यरत अधिकारी शुभम शौकीन तथा आरती मंडल ने कई किसान, युवा एवं बेरोजगारों को वीजा जारी कर दिया। वह कभी भविष्य में फ्रांस गए तक नहीं थे। मामला , बड़ा था, सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने जांच-पड़ताल की तो इसमें सामने आया कि दूतावास के दो अधिकारियों ने कईयों को फर्जी वीजा जारी कर दिया। इतना ही नहीं रिकार्ड को खुर्दबुर्द करने का प्रय़ास भी हुआ। जिसके साक्षय सीबीआई के हाथ लग चुके हैं।
अब तक तीन मामले में पाया गया फर्जी
प्राथमिक जांच पड़ताल में सीबीआई के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। अब तक 3 मामलों में वीजा फर्जी पाए जाने की पुष्टि हो चुकी हैं। इसके बाद दस्तावेज को नष्ट कर दिया गया। मालूम हुआ कि दबिश दौरान टीम के हाथ संदिग्ध पासपोर्ट भी हासिल हुए। विभिन्न स्थलों से 6 लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि हो चुकी हैं।
सीबीआई रेड की नहीं कोई जानकारी
एसएसपी गुरदासपुर आईपीएस दीपक हिलौरी के मुताबिक, मामला उनके ध्यान में नहीं हैं। उनके पास अब तक कोई जानकारी नहीं हैं। केंद्रीय एजेंसी है, कई बार रेड बिना पुलिस को सूचित किए होती हैं। फिर भी बटाला क्षेत्र में रेड न हुई हो, इस बारे वह कुछ कह नहीं सकते।