गुरदासपुर ब्रेकिंग….एक युवती समेत कुल दो ने प्रताड़ना से तंग आकर निगला जहर, मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर 

पहला मामला दीनानगर से तथा दूसरा जुड़ा श्री हरगोबिंदपुर से…दोनों मामले में पुलिस की कड़ी कार्रवाई की, आरोपी फरार

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

प्रतीकात्मक तस्वीर Corpse

अभी-अभी गुरदासपुर के अधीन दो अलग-अलग क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई। थाना दीनानगर के अधीन क्षेत्र में एक किशोरी ने अपने ताए की अश्लील हरकतों से तंग आकर तथा थाना श्री हरगोबिंदपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दमदमा साहिब के सेवादार ने प्रबंधन कमेटी से तंग आकर दोनों ही मामले जहरीली दवा लेकर अपनी जीवलीला समाप्त कर ली। दोनों मामलों में पुलिस गंभीरता दिखाते हुए विभिन्न धाराओं के अधीन दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल, कथित अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे पुलिस ने किसी प्रकार से पुष्टि नहीं की। इतना जरुर पुलिस दावा कर रही है कि जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगे। विभिन्न पुलिस टीमें काम कर रही है। 

थाना दीनानगर के अधीन क्षेत्र में एक किशोरी पर हमेशा से ही उसका ताए का लड़का बुरी नज़र रखता था। इतना ही नहीं, कई बारे उसके शरीरिक संबंध जबदस्ती बनाए। मना करने पर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो तथा फोटोस वायरल करने की धमकी देता रहा। तंग परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। अस्पताल में किशोरी ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि लड़की 12वीं पास थी। घर सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी। पिता का साया सिर पर नहीं था। मां के बयान पर कथित अपराधी गौरव पर मामला दर्ज कर लिया गया। 

थाना श्री हरगोबिंदपुर के अधीन क्षेत्र में रहने वाले धर्मजीत सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ऐतिहासिक गुरुद्वारा दमदमा साहिब में सेवादार कार्यरत था। परिजनों के बयान मुताबिक, गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी बेटे से डबल काम लेती थी। कई दिनों से मानसिक परेशान चल रहा था। घर पर कोई पर नहीं होने की वजह से जहरीला पदार्थ निगल लिया। अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन बेटे की मौत के लिए गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी को जिम्मेंदार ठहरा रहे। प्रतीकात्मक तस्वीर 

50% LikesVS
50% Dislikes