राहत की बात…….लोगों ने इंसानियत-बहादुरी का परिचय देते कूद गए नहर में…..सभी को निकाला सही सलामत
बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार……..पुलिस ने बस को लिया कब्जे में तथा की कानून कार्रवाई
स्पेशल रिपोर्टर विजय शर्मा/दीनानगर/गुरदासपुर।
पंजाब के जिला गुरदासपुर से बड़ी खबर सामने आई। पीछे से आ रही 100 की गति से निजी बस चालक ने सड़क किनारे खड़े आटो को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार 8 स्कूली छात्राएं के अलावा कुल 9 नहर में गिर गए। हादसा दीनानगर के पास धमराई नहर का है। आस पास खड़े लोगों ने इंसानियत तथा बहादुरी का परिचय देते हुए सभी सही सलामत बाहर निकाल लिया। राहत की बात रही है मामूली चोटें ही आई। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी। शुक्रवार , एक ऑटो चालक छात्राओं को लेकर घर जा रहा था। रास्ते में नहर के पास किनारे आटो लगा दिया। इतनी देर में पीछे से आ रही 100 स्पीड से बस ने टक्कर मार दी। आटो सीधा नगर में गिर गया। लोगों ने देखा तो सभी को बचाने के लिए खुद नहर में छलांग लगा दी। एक-एक कर सभी को सही सलामत बाहर निकाल दिया। इस हादसे को लेकर छात्राएं घबराई हुई थी। राहत की बात रही कि सभी को मामूली चोटें ही पहुंची।मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया।
चीखें सुनकर भाग खड़े हुए लोग
इस हादसे की आवाज तथा नदी में गिरी छात्राओं की चीखें सुन कर लोगों अपनी जगह से भाग खड़े हुए। इनकी जान बचाने के लिए किसी ने भी कोई परवाह नहीं की। नदी में छलांग लगाकर इंसानियत की मिसाल पैदा करते हुए एक-एक छात्र को नदी से बाहर निकाला गया। छात्रों के चेहरे पर खौफ था, जबकि हर कोई उनका हौसला बढ़ाने के लिए डर को खत्म करने की कोशिश करता दिखाई दिया।
बड़ा हादसा टल गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्र है वाहेगुरु का बड़ा हादसा होने से टल गया। उनके मुताबिक, निजी परिवहन की बस को चालक लगभग 100 की स्पीड से दौड़ा रहा था। सीधे बस को सही जगह पर खड़े आटो को टक्कर मार दी। हादसा के तुरंत बाद कुछ लोगों ने बच्चों को बाहर निकालने में राहत कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन के पहुंचने तक लगभग सभी छात्राएं एवं अन्य को बाहर निकाल लिया गया था। बस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।