गुरदासपुर से आई बड़ी खबर…आप कार्यकर्ता के घर ईंट-पत्थर से हमला करने के कांग्रेसी सरपंच समेत समर्थकों पर लगे आरोप….गांव रामनगर भूणा में दहशत का माहौल

चुनाव दौरान आप कार्यकर्ता ने सरपंच को फर्जी मत करने से रोका था…पुलिस की उच्च-स्तरीय जांच आरंभ

गुरदासपुर से वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा की स्पेशल रिपोर्ट।

अभी-अभी गुरदासपुर जिला के गांव रामनगर भूणा से झगड़े के उपरांत उपजे विवाद को लेकर बड़ी खबर समाने आई। मामला दो राजनीति पार्टियों के आपसी झगड़े को लेकर आरोप प्रत्यारोप से जुड़ा है। घटनाक्रम देर रात शुक्रवार का बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता ने वर्तमान कांग्रेस के सरपंच समेत समर्थकों पर उसके घर पर इंट-पत्थरों के साथ हमला करने के संगीऩ आरोप लगाए है। मामला पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने बयान दर्ज कर अगली पारंभिक कार्रवाई को शुरु कर दिया। फिलहाल किसी के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज होने की बात सामने नहीं आई।

आप के सक्रिय कार्यकर्ता के समर्थन में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समेत पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया। संगीन आरोप लगा कर कांग्रेस को चेतावनी दे डाली है कि अगर पार्टी तथा पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस के वर्तमान सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह इनके खिलाफ प्रदर्शन तथा हो सके तो धरना तक लगाया जाएगा। मामला राजनीति से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी इस केस के हर पहलू पर काम करने का दावा कर रही है। खबर मिली है कि इस मामले को लेकर पंजाब चुनाव आयोग ने भी पुलिस से इस मामले संबंधित रिपोर्ट मंगवा ली है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले को कितना गंभीर लेते है तथा किस प्रकार से कानूनी कार्रवाई करती है। 

उल्लेखनीय है कि यह मामला राजनीति रंजिश के साथ जुड़ा है। आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता की चुनाव वाले दिन बूथ स्तर पर ड्युटी लगी थी। इस दौरान ग्राम के सरपंच द्वारा फर्जी मत डालने के आरोप लगे थे, जिसका विरोध आप कार्यकर्ता ने साफतौर पर किया था। मामला पुलिस थाना भी पहुंचा था। मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया था। लेकिन, देर रात आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आवास पर हमला हो जाने से मामले ने तूल पकड़ लिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes