गोलियों से दहली बटाला……..सुनार-लुटेरों के बीच चली गोलियां…..लूटपाट करना था मकसद…. एक की मौत, लूटरा घायल

दहशत का माहौलपुलिस ने किया घटनास्थल का इलाका सील, जांच-पड़ताल जारी

नितिन धवन/नीरज शर्मा/बटाला/गुरदासपुर

जिला गुरदासपुर के अधीन बटाला क्षेत्र का माहौल , उस समय भयावह हो गया, जब सुनार को लूटपाट करने की नीयत से आए लूटेरों तथा सुनार के बीच गोलीबारी शुरु हो गई। गोलीबारी में दीपक नामक सुनार की मौत की पुष्टि, जिला बटाला पुलिस ने कर दी, जबकि जानकारी इस बात की भी सामने आई है कि लुटेरों में एक गोली लगने से जख्मी हो गया। इस बात की पुष्टि, एसएनई न्यूज़ से बातचीत करते जिला बटाला पुलिस प्रमुख मुखविंदर सिंह भुल्लर ने की।

वाक्यात वीरवार की रात लगभग सात बजे का है। पुलिस ने कुछ अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी मुताबिक, वीरवार की शाम 7 बजे के करीब थाना सिटी के पास क्षेत्र में एक सुनार के दुकान में चार नकाबपोश हाथ में पिस्टल लेकर घुसते है तथा सभी को नीचे बैठने का आदेश देते है। इतने में सुनार ने सूझबूझ के साथ मौके का फायदा उठाते हुए अपनी पिस्टल बाहर निकाल दी तथा लूटेरों पर फायर करने शुरु कर दिए। लूटेरे बाहर भागे तो उन्होंने बाहर से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी। भीतर ही सुनार की दुकान में दीपक नामक व्यक्ति को गोली लग जाती है।

आनन-फानन में सिविल अस्पताल बटाला लेकर गए। हालत चिंताजनक देखते हुए, उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में दीपक ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, सुनार की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली गई। उसमें एक लुटेरा घायल होने की बात सामने आई है, जबकि अन्य की पहचान कर, तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कथित अपराधियों के खिलाफ हत्या तथा अन्य संगीन के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes