पुलिस का दावा……….50 पेटी अवैध शराब चंडीगढ़, उत्तराखंड मार्का बरामद
नितिन धवन.गुरदासपुर।
पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू है। प्रदेश में गलत गतिविधियों फैलाने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग ने पैनी नजर रखी है। जिला गुरदासपुर के अधीन तहसील बटाला के समीप पंजगराई कस्बा के पास पुलिस की सीआईए तथा आबकारी टीम की संयुक्त टीम ने वीरवार की देर रात एक कार सवार दो शराब तस्कर को दबोच लिया। कार में से 50 पेटी अवैध शराब (चंडीगढ़-उत्तराखंड) प्रदेश की पाई गई। गिरफ्तारी व्यक्तियों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ बिट्टू, कवलजीत सिंह, जबकि फरार तस्कर की पहचान गुरदीप सिंह सभी निवासी बटाला के तौर पर हुई। कथित अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। इस बात की पुष्टि पुलिस ने कर दी।
अधिक जानकारी देते जिला बटाला पुलिस के उप-प्रमुख तेजबीर सिंह ने बताया कि उनकी विभिन्न टीमों ने कस्बा पंजगराई के पास रोड पर नाका लगा रखा था। सामने से एक संदिग्ध कार नजर आई। रुकने का इशारा किया तो पीछे की तरफ घूमने लगे। पुलिस टीम ने मुस्तैदी के साथ कार सवार दो पकड़ लिया, जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर 50 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।
आगे की जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों का चुनाव दौरान गड़बड़ी फैलाने का मकसद था। लोगों को मत के लिए शराब की बोतल वितरित करने के लिए बोला गया। इनके पीछे मास्टरमाइंड कौन है, इस बारे पुलिस बारीकी से जांच-पड़ताल में जुट गई। दावा किया कि जल्द ही मेन किंगपिन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पकड़े गए कथित अपराधियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि इस केस में अधिक से अधिक जानकारी हासिल की जाए।