कहा—सभी धर्मों के अल्पसंख्यक छात्रों को अच्छी शिक्षा, रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध
मकबूल अहमद.कादियां (गुरदासपुर)।

आज राष्ट्रीय कम आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि जी-20 में हमें नेतृत्व मिला है। और हम एक विश्व नेता के रूप में उभरे हैं जो हमारे लिए सम्मान की बात है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। वहीं दूसरी ओर हम सभी धर्मों के अल्पसंख्यक छात्रों को अच्छी शिक्षा, रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं किसी धर्म के साथ भेदभाव न करूं।
बृहस्पतिवार वह कादियां स्थित अहमदिया मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अहमदिया जमात के पदाधिकारियों से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस पवित्र नगरी में अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कादियां एक ऐसा शहर है जहां मुस्लिम, हिंदू, ईसाई और सिख समुदाय के लोगों के एक साथ रहने का एक बड़ा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि जी-20 में हमें नेतृत्व मिला है। और हम एक विश्व नेता के रूप में उभरे हैं जो हमारे लिए सम्मान की बात है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। वहीं दूसरी ओर हम सभी धर्मों के अल्पसंख्यक छात्रों को अच्छी शिक्षा, रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं किसी धर्म के साथ भेदभाव न करूं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 5 साल बाद विदेश से यहां आकर बसे लोगों को सरकार ने भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है। विदेश से आकर यहां बसेगा उसकी सूची मेरे पास पहुंचने पर मैं गृह मंत्रालय से चर्चा करूंगा। उन्होंने पवित्र नगरी की सफाई को लेकर कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैं इस बारे में पंजाब सरकार से चर्चा करूंगा।
बीबी जागीर के बारे पूछे सवाल पर यह दिया जवाब
बीबी जागीर कौर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर वह बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनकी मर्जी है। मैं पिछले पंद्रह सालों से उनसे नहीं मिला हूं। उन्होंने कहा कि जब अकाली दल इसका विरोध करता रहा है कि कोई भी सिख चेहरा भाजपा का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए। अकाली दल को डरने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि सिखों और पंजाबियों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। मैं सिख धर्म के प्रति समर्पित हूं। और मैं चाहता हूं कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मजबूत हों।
कादियां-ब्यास रेल लाइन पर करेंगे बात
कादियां-ब्यास रेल लाइन बिछाने के संबंध में उन्होंने कहा कि वह इस पर काम करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर शेरगिल, पूर्व विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा, जिला भाजपा अध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल, जिला महिला मोर्चा भाजपा अध्यक्ष कुलविंदर कौर, डॉ. कमल ज्योति, वरिंदर प्रभाकर, रेणु कश्यप, विकास कश्यप, जमात अहमदिया के मोहम्मद नसीम खान, मौलाना फजलुर रहमान भट्टी, हाफिज मखदूम शरीफ आदि मौजूद रहें।
लालपुरा अहमदिया मुख्यालय में अहमदी अधिकारियों से बातचीत करते इकबाल सिंह।