रजिंदर दर्दी.नितिन धवन/बटाला/गुरदासपुर।
पैसों का लालच, नशा, कर्ज इंसान को इस कदर लालची बना देता है कि उसके लिए हर बुरा काम भी अच्छा लगने लग पड़ता है। अगर, इस काम को अंजाम देने वाले कथित अपराधी किशोर हों तो समझ लीजिए युवाओं का भविष्य खतरे में है। पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां में दो किशोर कथित अपराधियों की नशे की लत तथा कर्ज का भार अधिक होने की वजह से जुर्म का रास्ता अपना लिया।
एक किशोरी छात्रा का रास्ते में अपहरण कर , किशोरी के पिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांग ली। पिता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी आईपीएस अधिकारी गौरव तूरा ने मामले पर संज्ञान लेते एक स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस ने मोबाईल लोकेशन की आधार पर दोनों कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लड़की को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। लगभग 8 घंटे में पुलिस ने मामला सुलझाने का दावा किया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपराधी भी किशोर है। नशे के आदी है। सिर पर कर्ज भी है, इसलिए, उन्होंने लड़की का अपहरण की योजना बनाई। गत दिवस लड़की स्कूटी पर सवार होकर पढ़ने जा रही थी तो रास्ते में दोनों ने लड़की का अपहरण कर लिया। परिजन पूर्व में अपने सभी जानकारों के यहां से पता लगाने में जुटे रहे, जबकि कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के मुताबिक, कथित अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
फिलहाल पूर्व में कोई मामला दर्ज होने की बात तो सामने नहीं आई। नशा तथा कर्जा ज्यादा होने की वजह से इन्होंने यह कदम उठाने की बात पुलिस समक्ष कबूल ली है। अदालत में पेश किया जा रहा है। इसी प्रकार थाना फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस ने एक बहुचर्चित मामला, सुनार की दुकान लूट करने के मामले में जाय नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से सोने की 3 मूंदरिया बरामद हुई।