पवन कुमार.अमृतसर।
एंटी नारकोटिक्स सेल अमृतसर की विशेष टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। नेपाल सरहद से लाई गई 1.300 किलोग्राम चरस समेत तस्कर गिरफ्तार किया। बिहार के जिला मोतिहारी, थाना, सुगौली, डाकखाना-तहसील शीपुर का रहने वाला बलबीर सिंह बीरा हालिया निवासी मुस्लिम गज के एक किराए के मकान पर रह रहा था। थाना ए डिवीजन पुलिस ने कथित अपराधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया। अदालत में पेश किया गया। वहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कथित अपराधी बिहार के नेपाल सरहद पर स्थित एक गांव से चरस लाता था। लंबे समय से काम कर रहा था। आगे 50-200 रुपए के हिसाब से पूड़ी बेचता था। पूर्व में भी कथित अपराधी के खिलाफ एनपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज है। पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे असल गिरोह कौन काम कर रहा है, ताकि उन्हें भी इस केस में नामजद किया जा सके।
अधिक जानकारी देते हुए, एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज एसएचओ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें खास मुखबिर से इतलाह मिली थी कि थाना ए डिवीजन क्षेत्र पर एक तस्कर भारी मात्रा में चरस लेकर पहुंच रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर हुसैनपुरा की तरफ से पैदल आ रहे एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। तलाशी लेने पर , उसके पास एक लिफाफे में 1.300 किलोग्राम चरस बरामद हुआ।