विजय शर्मा.गुरदासपुर।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरदासपुर में स्थित भारत-पाक सरहद पर एक पैकेट हेरोई 0.785 किलोग्राम (अंतरराष्ट्रीय मार्कीट कीमत लगभग चार करोड़), 1 पिस्टल चायना मेड ( 6 कारतूस), 1 मैगजीन बरामद हुआ। गोलीबारी का फायदा उठाकर पाकिस्तान तस्कर भाग गए।
घटानक्रम, रविवार की देर रात की है। बीएसएफ ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए अगली जांच-पड़ताल के साथ-साथ अगली कार्रवाई शुरु कर दी। एक दिन पहले बीएसएफ ने पाक तस्करों को गोलीबारी दौरान भागा दिया था। भारी मात्रा में हेरोइन की खेप तथा हथियार समेत गोली सिक्का बरामद किया था।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम सीमा पर डटी हुई थी कि अचानक उस पार संदिग्ध गतिविधियों की हलचल दिखाई दी। चेतावनी दी तो वहां से तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे। सुबह सर्च आप्रेशन चलाया तो एक पैकेट हेरोईन तथा चायना मेड पिस्टल तथा कारतूस समेत मैगजीन बरामद हुआ।