अलीवाल के ज्यूलर्स से सोना तथा नकदी लूटने की वारदात में भी था इनका हाथलूट की 2 कारें, 16 मोटरसाइकिल, 4 सोने की मुदरिया, 1 लैपटॉप , 32 बोर की पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद
नितिन धवन.बटाला।
पिस्टल की नोक पर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का जिला बटाला ने पकड़ने का दावा किया। इन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नई तकनीक के इस्तेमाल करने के उपरांत की। पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल लिया।
जिला तरनतारन के रहने वाले राम सिंह, डॉक्टर रमन संधू, गुरजंट सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि जिला गुरदासपुर के अधीन गांव घुम्मन कलां के रहने वाले जोहन मसीह तथा भिखीविंड, जिला तरनतारन के रहने वाले रछपाल सिंह अभी तक फरार है। इनके कब्जे से लूट की 2 कारें, 16 मोटरसाईकिल, 4 सोने की मुदरिया, 1 लैपटॉप , 32 बोर की पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। मामला दर्ज करने के बाद अदालत में पेश किया जा सकता है।
शनिवार को बटाला पुलिस लाईन में रखी प्रेसवार्ता को संबोधित करते जिला बटाला पुलिस के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले दिनों अलीवल में दीपक ज्यूलर्स के जहां नकाबपोश तीन युवकों ने पिस्टल के बल पर 50 हजार नकदी तथा 32 सोने की मुंदरियां लूट ली थी। स्पेशल टीम एसपी (डी) तेजबीर सिंह हुंदल, डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां बलबीर सिंह संधू, सीआईए स्टाफ प्रभारी दलजीत सिंह पड्डा के नेतृत्व में बनाई गई। टीम ने जांच-पड़ताल के दौरान तीनों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कथित अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल लिया। जांच में दो मामले अन्य जिलों के साथ जुड़े हुए सामने आए है। इनमें एक मामला जिला फिरोजपुर का सामने आया है, जिसमें कथित आरोपियों ने पिस्टल के बल पर वरना छीन ली थी। मामला जीरा के थाना में दर्ज है। इसी प्रकार मानांवाला फ्लाईओवर के पास एक स्विफ्ट कार भी पिस्टल की नोक पर छीन ली थी। मामला अमृतसर के ग्रामीण थाना चाटीविंड में दर्ज है।
बड़ा खुलासा होगा
पुलिस ने दावा किया कि इस केस को लेकर आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा हो सकता है। गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमों द्वारा निरंतर छापामारी जारी है। अन्य जिलों की पुलिस के साथ भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि इन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकें।
दो अन्य आरोपी चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
थाना फतेहगढ़ चूड़ियां ने गांव पंधेर कला, थाना मजीठा, जिला अमृतसर के रहने वाले बलजीत सिंह उर्फ बब्लू को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिल चोरी के बरामद हुए। सीआईए स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह पड्डा के नेतृत्व में एक चोरी मोटरसाईकिल समेत राजा सिंह उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया।