सीसीटीवी फुटेज में वारदात आई सामने……पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की छानबीन की शुरू की
नितिन धवन.बटाला।
भाजपा के पूर्व मंत्री दिवंगत जगदीश राज साहनी की 125 मरला जमीन को लेकर हुए विवाद दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चल गई। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई। जबकि, पुलिस के मुताबिक उन्हें अभी तक 10 खाली खोल बरामद हुए। सीसीटीवी फुटेज में वारदात की सभी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। घटनाक्रम लगभग दोपहर के तीन बजे अर्बन स्टेट के पास हुआ। पुलिस ने दिवंगत नेता की बेटी अंबिका खन्ना के बयान पर गुरमीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुनायरा समेत कुछ के खिलाफ अपराधिक धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। सभी अपराधी घटना के उपरांत फरार बताए जा रहे है।
पुलिस को दिए बयान में अंबिका खन्ना ने बताया कि उसकी अर्बन एस्टेट में तकरीबन 125 मरला जमीन है। पिता भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके है। जगह को लेकर अदालत में केस है। आरोप लगाए गुरमीत सिंह, उनकी जगह पर अवैध कब्जा करना चाहता है।
वीरवार दोपहर तीन बजे के करीब खाना खा रहे थे। तभी पचास लोगों का हुजूम आया तो ईंटें बरसानी शुरू कर दी।उसके बाद देखते ही देखते , उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करने के लिए उनके सुरक्षाकर्मी ने गोलियां चलाई। बाद में फोन पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके वारदात पर पहुंची।
बताया कि इस मसले को लेकर पुलिस ने उन्हें थाना में बुलाया था। जबकि, उन्होंने अदालत का स्टे होने की बात दोहराई तथा कहा कि अगर अदालत, उन्हें बुलाती है तो फिर जाएंगे, अन्यथा उन्हें कोई जरूरत नहीं। पुलिस के मुताबिक, अंबिका खन्ना के बयान पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही पकड़ लेने का बटाला पुलिस दावा कर रही है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पास में ही शिअद के प्रत्याशी सुच्चा सिंह छोटेपुर का चुनाव कार्यालय भी है।