गंभीर रूप से घायलों का चल रहा है सिविल अस्पताल बटाला में इलाज…अब देखना मिल इस मामले को लेकर क्या उठाती है बड़ा कदम
नितिन धवन.सोनू सिंह /बटाला/गुरदासपुर।
पंजाब की प्रख्यात शुगर मिल, बटाला में सोमवार सुबह 5 बजे बॉयलर लीक होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इसकी चपेट में आने से कुल चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। बटाला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की सहयोगी, इस घटना के पीछे मिल के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे है। उन पर जानबूझकर झुलसने के आरोप लग रहे है। फिलहाल, मिल प्रबंधक कमेटी के किसी अधिकारी तथा कमेटी सदस्य का इस घटना के ऊपर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया। इस हादसे को लेकर मिल के कर्मचारी काफी सदमे में है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिन पहले ही चालू हुई थी। सोमवार की अल-सुबह बटाला की शुगर मिल में मजदूर प्रतिदिन की तरह से ड्यूटी कर रहे थे। वह बॉयलर के पास काम कर रहे थे। इतने बॉयलर फट जाता है तथा उसका गर्म पानी चार मजदूरों के शरीर (बाजू तथा चेहरे) पर पड़ जाता है। इससे वे लोग बुरी तरह से झुलस जाते है। उनके सहयोगियों द्वारा पास में स्थित बटाला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी से उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
मिल में काम करने वाले जसविंदर सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर मिल का कोई बड़ा अधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचा है। मिल के अन्य सहयोगी घायलों को अस्पताल लेकर आए। आरोप लगाए कि इस घटना के पीछे मिल प्रबंधक कमेटी तथा कुछ बड़े अधिकारियों का हाथ है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होने चाहिए तथा आर्थिक मदद की मांग की गई।
घायलों की पहचान सोलर मसीह, सुखजीत सिंह, मैनुअल मसीह, मुख्तार सिंह के तौर पर हुई। सभी बटाला के आसपास के गांव के रहने वाले है तथा लंबे समय से मिल में मजदूरी का काम कर रहें हैं। अब देखना होगा कि मिल इस मामले को लेकर अगली क्या कार्रवाई करती है।