बटाला की राजनीति में धमाकेदार खबर…शिअद वरिष्ठ नेता हनी चौहान का निर्दलीय  चुनाव लड़ने का फैसला  

कहा-शहरवासियों का साथ लेकर किया जाएगा विकास 

नितिन धवन.बटाला।

पंजाब के 8वें बड़े शहरों में शुमार करने वाला बटाला की राजनीति में धमाकेदार खबर सामने आई। शिअद के वरिष्ठ नेता ने विधानसभा चुनाव -2022 में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। इतना बड़ा निर्णय , समर्थकों के सुझाव लेने के बाद लिया गया। शिअद में लंबे समय से उनकी गतिविधियां को नजरअंदाज करने तथा टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज़ चल रहे थे। अब देखना होगा कि बटाला विधानसभा चुनाव में किस नेता को जीत का सौभाग्य हासिल होता है। 

दरअसल, शिअद नेता ने विधानसभा हलका बटाला से कई टिकट के दावेदारों को नजरअंदाज करते हुए बाहरी नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर को अवसर दिया। यहां से इंदर सेखड़ी के अलावा लगभग आधा दर्जन नेता टिकट के प्रबल दावेदार थे। शिअद के वरिष्ठ नेता हनी चौहान का पार्टी में ऊंचा कद होने के साथ-साथ लोगों का विश्वास भी साथ है। फिलहाल, शिअद से टिकट नहीं मिलने के बाद, अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। समर्थकों का साथ तथा शहरवासियों का लगाव, उनकी जीत की उम्मीद को सुनिश्चित करने का राह दिखा रहा है।

उनके मुताबिक, शहर में लगातार असामाजिक तत्व अपने पांव पसार रहा है। इस पर लगाम लगाना, उनकी प्राथमिकता होगी। हमेशा से जितनी पार्टियों के निर्वाचित विधायक बने, जबकि उन्होंने कदापि शहर का विकास तथा कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया। हालात, इतने भयावह हो चुके है कि घर से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो चुका है। लेकिन, उनका मूल कर्तव्य शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएगे। जनता का साथ रहा तो वह यह सीट सुनिश्चित रूप से जीत जाएगे। 

इस अवसर पर बलदेव शर्मा चेयरमैन शिव मंदिर, राजेंद्र चौहान ,नीटा मल्ही, सनी सरीन, मिंटू हांडा, बिट्टू तीर्थ ,विनस सहदेव, राजेंद्र सूरी ,दीपक हांडा, सोनू चौहान, सोनू शर्मा ,नरेंद्र चौहान, सूरज चौहान,  रिंकू शर्मा ,राजू ,दानिश, नरेश कुमार ,गोपाल भगत, राजेश भाटिया, शिव मेहरा, लाली , पिंडा भाटिया, लाली, पिंडर मेहरा, नथा राम, सूरज धवन, बीर भगत, विनय कुमार आदि उपस्थित थे

बटाला को जिला घोषित कराने में रहेगी प्राथमिकता

लोगों को वचन देते हुए वरिष्ठ नेता हनी चौहान ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि अगर वह जीत जाते है तो उनकी सबसे प्राथमिकता बटाला शहर की लंबे समय से चल रही मांग जिला बनाने की रहेगी। इसके लिए उन्होंने पहले से ही खाका तैयार कर लिया।

उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते कहा कि हमेशा इनके विधायकों ने इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के बाद अपना तथा अपने खास का फायदा सोचा, जबकि शहर को हमेशा ही नजरअंदाज किया, जबकि वह ऐसा बिल्कुल करेगें। दिन रात क्षेत्र की आम जन की तरह सेवा करेंगे। 

स्वर्णकार में अच्छी पकड़

अगर बात की जाए बटाला में स्वर्णकार मत की तो, पता चला है कि यहां पर स्वर्णकार मत काफी संख्या में है। इनके मत से प्रत्य़ाशी की जीत का रास्ता तय होता है। हनी चौहान, इस बिरादरी से संबंध रखते है। बिरादरी में अच्छी पकड़ भी है। बताया जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने से पूर्व उनकी बिरादरी ने ही इस बार के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था। अब देखना होगा कि चुनाव के दौरान , हनी चौहान को स्वर्णकार बिरादरी कितना फायदा पहुंचा पाती है। अटकलों का बाजार गर्म है कि चौहान का युवा श्रेणी में भी अच्छी पकड़ है। 
,

100% LikesVS
0% Dislikes