बटाला ब्रेकिंग…..चुनाव रात दो गुटों में हुआ झगड़ा…खूब चली सिब्बल चौक में ईंट-पत्थर…..शहर पुलिस छावनी में तब्दील

नितिन धवन.विकास कौड़ा.विशाल आनंद.शम्मी भनोट बटाला/गुरदासपुर।

पंजाब के जिला गुरदासपुर के बटाला शहर में रविवार की रात बड़ी खबर सामने आई। बटाला के सिंबल चौक में दो गुट के बीच झगड़ा हो गया। वारदात स्थल चौकी से 50 मीटर की दूरी पर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों गुट शराब में टुली थे तथा किसी बात को लेकर बहस हो गई। ईंट-पत्थर खूब चलने की बात सामने आई। झगड़े के आधा घंटा उपरांत पुलिस की विभिन्न टीमें वहां पहुंच गई। पता चला है कि इलाके को सीआरपीएफ तथा पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी। 

जानकारी के मुताबिक, सिंबल चौक पर एक गुट शराब पीकर खड़ा था। दूसरा गुट कैंप क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार होकर पहुंचे। पहले बहसबाजी शुरू हुई। बाद में बोतलें, ईंट-पत्थर चलने शुरु हो गए। लोग वहां से भागने से शुरू हो गए। हैरान करने वाली बात रही की कि पुलिस का एक जवान वहां पर नहीं खड़ा था। 

एसएसपी गौरव तौरा से संपर्क किया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें इस घटना के बारे कोई जानकारी नहीं है। मौके पर डीएसपी तथा थाना प्रभारी समेत भारी मात्रा में पुलिस भेज दी गई। 

100% LikesVS
0% Dislikes