नितिन धवन/विशाल आनन्द/बटाला/गुरदासपुर।
यहां पर एक प्राचीन मंदिर से गोलक तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटनाक्रम रामतीर्थ रोड पर स्थित श्री नाग देवता मंदिर की है। सीसीटीवी में कैद तस्वीरें शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि 2 बजे की करीब बताई जा रही है। चोरी की वारदात की हरकत कैद हो चुकी है। दो दिन पूर्व 6 दुकान पर एक-साथ चोरी की वारदात के उपरांत 48 घंटे के भीतर 7वीं चोरी हुई। यह एक प्रकार से बटाला पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल है। मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दे दी।
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, श्री नाग देवता मंदिर बटाला का सबसे प्राचीन तथा ऐतिहासिक मंदिर में से एक है। इस मंदिर की महत्ता प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेश तक है। देर सायं मंदिर को बंद कर दिया गया। सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरों के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि 2 बजे एक अज्ञात मंदिर की दीवार फांदकर भीतर घुसता है। गोलक किसी तीखे पदार्थ के साथ तोड़ देता है। उसमें पड़ी सेवा के पैसे लेकर चला जाता है। सुबह मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोलक का ताला टूटा हुआ था। इस बारे मंदिर प्रबंधन को सूचित किया।
बताया जा रहा है कि वारदात स्थल पर थाना सिटी पुलिस पहुंच चुकी है। जांच-पड़ताल प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार करने का। फिलहाल, कुछ दिनों के भीतर लगातार चोरियां होने से बटाला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।