नितिन धवन. बटाला/गुरदासपुर।
बटाला में गोली चलना आम बात हो चुकी है। इसका उदाहरण सोमवार की सुबह 6.10 बजे लुटेरों ने गोली चलाकर कार छीनकर , इस बात का प्रमाण दे ही दिया। वारदात कादियां चुंगी के पास हुई। वारदात देने वालों की लगभग संख्या 4-5 के करीब बताई जा रही है। वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने के उपरांत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सोमवार की सुबह कार सवार सौरव पाल , दिव्यांश शर्मा निवासी , बटाला कार सवार होकर होशियारपुर जा रहे थे। कादियां चुंगी के पास दो बाइक सवार ने कार के समक्ष खड़ा कर दिया। आगे एक कार खड़ी थी, उसमें भी तीन से चार लोग थे। पिस्टल कनपटी पर तान कर कार छीन ली। एक ने गोली भी चलाई।