कारण-शर्ट सर्किट की वजह से आग लगाने की बात आई सामने………..प्रशासन जुटा जांच में
नितिन धवन/बटाला/गुरदासपुर।
आग लगने की वजह से मोबाईल शोरुम धू-धू कर जल गया। प्राथमिक जांच में शर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने का कारण सामने आ रहा है। फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की। प्रशासन जांच में जुट चुका है। दुर्घटना शनिवार-रविवार की मध्यकालीन रात की है। आर्थिक रुप से लगभग दस लाख रुपए नुकसान की बात सामने आई। दुकानदार के आंखों में सिर्फ आंसू ही शेष है।

बाबा लाल जी मार्कीट में साजन टैलिकाम के मालिक साजन के मुताबिक, वह यहां पर लगभग पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा है। शोरुम किराए पर था। किराया प्रतिमाह लगभग 10 हजार रुपए है। रात को दुकान बंद कर घर चला गया। घर पुरिया मोहल्ला में है। मध्यकालीन रात को दुकान में आग लगने की सूचना किसी जानकार द्वारा दी गई।
आनन-फानन में वह घटना स्थल पर पहुंचा। सूचना मिलने के उपरांत दमकल विभाग की एक गाड़ी पहुंची। लगभग एक घंटा की कड़ी मशक्कत उपरांत आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा दस लाख रुपए का समान (महंगे मेबाईल-10 हजार नगद) जलकर राख हो चुका है। दस हजार दुकान का किराया देने के लिए गल्ले में रखा गया था।
दुकानदार के मुताबिक, उसकी जिंदगी की उपेक्षाएं , इस आग में जलकर राख हो गई। परिजनों की मदद से बैंक से ऋण लिया था। परिवार को काफी आशा थी कि बेटा कारोबार में सफल होकर भविष्य में आगे बढ़ेगा। लेकिन, इस नुकसान ने परिवार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उसने सरकार से मांग की कि इस आर्थिक रुप से हुए नुकसान का मुआवज़ा दिया जाए, ताकि फिर से वह अपना व्यापार शुरु कर सकें।