पार्टी को स्टैंड करने में निभा चुका अहम भूमिका…..मौके पर आउट कर पैराशूट नेता को दी थी टिकट
नितिन धवन/शम्मी शर्मा/विकास कौड़ा/गुरदासपुर/चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा चुनाव-200 को लेकर भाजपा की रणनीति काफी कारगर साबित हो रही है। कई अन्य राजनीतिक दलों से उंचे कद के नेता भाजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान निभा रहे है। माझा से भी एक शिअद का एक ऊंचे कद का नेता भाजपा में शामिल होने का पूरा कयास लगाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी, भाजपा के वरिष्ठ श्रेणी के नेताओं साथ भीतरघात बैठक भी हो चुकी है। फिलहाल, कब शामिल हो सकता है, इस बारे अभी किसी तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। इस नेता ने बटाला विधानसभा क्षेत्र में अपनी जिंदगी तथा काम को दांव पर लगाकर शिअद पार्टी के लिए काफी कुछ किया। शहरी क्षेत्र में शिअद के वजूद को बढ़ाया। टिकट देने की बारी आई तो एक पैराशूट नेता को विधानसभा हलका बटाला से उम्मीदवार घोषित कर दिया।
फिलहाल, बटाला पंजाब का हिंदू बहुल इलाका के रुप में जाना जाता है। यहां पर 70 फीसद से ऊपर हिंदू मत है। हर पार्टी की हमेशा से कोशिश रही है कि यहां पर हिंदू चेहरे को ही अवसर दिया जाए। इस बात का प्रमाण रहा है कि हिंदू चेहरा , इस क्षेत्र से जीत हासिल करने में कामयाब रहा है।
शिअद ने हिंदू चेहरे की उम्मीदों पर अहम मौके पर पानी फेर कर अच्छा नहीं किया। क्षेत्र की सर्वे को लेकर सामने आ रहा है कि लोग शिअद से एक हिंदू चेहरा के रूप में उम्मीदवार चाहते थे, जबकि उसने पैराशूट नेता के रूप में सिख चेहरा को मौका दिया। फिलहाल, लोगों का शिअद को इतना रिस्पांस भी अच्छा नहीं मिल रहा है। कई नेतागण शिअद के हिंदू चेहरे को सीट नहीं देने पर नाराज चल रहे है।
भाजपा के लिए यह अवसर एक तरह से पूर्ण रूप से सुनहरा है , क्योंकि यह ऊंचे कद का नेता भाजपा में शामिल हो जाता है तो वोट बैंक में भाजपा को काफी हद तक फायदा मिल सकता है। उस चेहरे का बटाला में वजूद काफी अच्छा है। उद्योग क्षेत्र से लेकर अच्छे-अच्छे व्यापारी जगत के लोग , इस नेता के साथ भीतर से जुड़े हुए है। इस नेता की एक इशारे पर बटाला की सीट पर वोटों का काफी उलटफेर हो सकता है।