सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रही वीडियो…लगभग ढाई मिनट तक नंगा-नाच चला
आरोपः- कांग्रेस समर्थकों तथा शराब के ठेकेदार की बीच लग रहे तोड़फोड़ के आरोप
एसएनई न्यूज़ नेटवर्क/बटाला/चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 के प्रचार के अंतिम दिन यानी 18 फरवरी की रात को पंजाब के बटाला शहर में सरेआम गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई। इस बाबत बटाला के पुलिस प्रमुख किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए साफ तौर पर दिखाई दिए। लगभग ढाई मिनट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है। कैसे सैकड़ों लोग एक कार की तोड़फोड़ करते तथा एक-दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे है। इलाका कांग्रेस प्रत्याशी अश्विनी सेखड़ी के आवास के निकट स्थित पहाड़ी गेट बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले को जानकारी नहीं होने का हवाला देकर किसी प्रकार से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
आरोप लग रहे है कि यह झगड़ा शराब वितरित करने को हुआ था। वीडियो में कांग्रेस समर्थक तथा कार सवार ठेकेदारों के साथ मारपीट शुरु हो गई। इंटे तथा तेजधार हथियार के प्रयोग करने की तस्वीरें भी सामने आ रही है। इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस प्रशासन खामोश है। बताया जा रहा है कि मामला बड़े लोगों के साथ जुड़ा होने की वजह से इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि, लोगों ने मांग की कि दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानून के अधिनियम तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मतदान से कुछ समय पूर्व बटाला जैसे शहर में इतनी बड़ी घटना हो जाए तो एक प्रकार से कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है। शहर में इतनी बड़ी वारदात हो जाती है , जबकि पुलिस इस मामले को लेकर यह बयान देती है कि उनके पास इस प्रकार की कोई जानकारी तक नहीं आई है।
कड़ी कार्रवाई होगी-जिला आयुक्त
जिला गुरदासपुर आयुक्त जनाब मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि अगर कोई शिकायत उनके पास पहुंचती है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले जांच-पड़ताल करा ली जाती है। आरोप साबित होने पर कानूनी कार्रवाई तत्काल की जाएगी।