बटाला से दिल-दहला देने की लाइव तस्वीरें…कैसे युवक नशे की सीरिंज भर सिविल अस्पताल में ले रहे नशा..अस्पताल प्रशासन बेपरवाह।

वीडियो ग्रैब

नितिन धवन/विकास कौड़ा/अनिल सहदेव/सोनू सिंह/बटाला/गुरदासपुर।

यहां से दिल-दहला देने वाली लाइव तस्वीरें एसएनई न्यूज के पास आई। कैसे कुछ युवक सिविल अस्पताल के परिसर में नशे के टीके को सिरिंज के माध्यम से भर अपने हाथ पर लगाते हुए दिखाई दे रहे है। पता चला है कि यह तस्वीर ओट केंद्र के पास की है। हैरान करने वाली बड़ी बात यह है कि सिविल अस्पताल प्रशासन इस बात से बिल्कुल बेपरवाह दिखाई दे रहा है। सीनियर मेडिकल अधिकारी पुलिस प्रशासन को शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे है। इन तस्वीरों के सामने आने पर एक प्रकार से सिविल प्रशासन तथा पुलिस पर सवाल खड़े हो जाते है कि इनकी ढीली कार्रवाई की वजह से नशा सरेआम बिक तथा चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग डेढ़ मिनट का है। कुल चार युवक इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहे है। दो-दो युवक की टोली एक-दूसरे की बाजू पर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए दिखाई दे रहे है। चेहरे पर किसी प्रकार से कोई खौफ नहीं है। सिर्फ तो सिर्फ नशे की तड़प दिखाई दे रही है।

सवाल है कि नशे का टीका इनके पास कहां से आ गया। इसका मतलब मेडिकल स्टोर वाले इनकी मदद कर रहे है। चंद पैसों की लालच की वजह से। बताया जा रहा है कि नशा करने वाले युवक नशा छोड़ने के लिए सिविल अस्पताल ओट सेंटर से दवा लेने के लिए आए थे। दवा नशे की आपूर्ति पूरा करने के लिए दी जाती है, जबकि, इनके कृत्रिम से ऐसा प्रतीत होता है कि इनके रग-रग में नशा घुल चुका है तथा इसके बगैर वे लोग बिल्कुल जीवित नहीं रह सकते है।  वीडियो ग्रैब

100% LikesVS
0% Dislikes