बटाला से बड़ी खबर……छह जगह एक-साथ लाखों की चोरियां…..लूट गए लोग शेष रह गए आंसू

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ गया सवाल…दावा किया जा रहा जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेलने का

आशंका..अंजाम किसी बड़े गैंग का हाथ……एसी की बहुमूल्य पाइप चोराने के साथ नहीं छोड़ा पीछे कोई सबूत

पुलिस सीसीटीवी की मदद से खंगाल रही है सबूत…अब देखना होगा कितनी देर में पुलिस सुलझा लेते है चोरी की बड़ी वारदात

नितिन धवन/सोनू सिंह/बटाला/गुरदासपुर।

मंगलवार की देर रात बटाला के सबसे प्रसिद्ध चक्करी बाजार में चोरों के एक गैंग ने एक साथ छह दुकान पर धावा बोल कर एसी की बहुमूल्य पाइपें चुरा ली। लगभग लाखों रुपए वित्तीय नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अब दुकानदारों के आंखों में शेष आंसू ही बचे है। एक साथ छह चोरियों से पुलिस की कार्यप्रणाली तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। जबकि , पुलिस इन वारदातों को जल्द से जल्द सुलझाने का बड़ा दावा कर रही है। चोर गैंग ने वारदात का पीछे एक भी सबूत नहीं छोड़ा है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस अपनी जांच में जुट गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस वारदात को कितने समय में सुलझा पाती है या फिर एक पहेली बन कर रह जाती है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

मामला थाना सिटी के अधीन क्षेत्र चक्करी बाजार का है। रात को दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर वापिस लौट गए। देर रात एक अज्ञात चोर गैंग ने लगभग छह दुकान पर अपना दावा बोला। हर दुकान से एसी की बहुमूल्य पाइप उड़ा कर ले गए। बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर लगे कुछ सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया। फिलहाल, इस बात की अभी किसी ने औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की। अब पुलिस वारदात के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि वारदात को अंजाम देने वालों तक पहुंचा जा सके।

बताया जा रहा है कि चक्करी बाजार पंजाब का व्यापारिक दृष्टिकोण सबसे चर्चित बाजार माना जाता है। यहां पर अक्सर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। इतना ही नहीं, पुलिस प्रशासन का एक स्पेशल नाका भी चौबीस घंटा लगा रहता है। इन सबके बावजूद छह दुकान पर चोरी की वारदात हो जाए तो कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठता है। इस वारदात को लेकर दुकानदार तथा उनके समर्थन में उतरे अन्य दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस नाका के बावजूद वे लोग सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। पुलिस को इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द पकड़ कर बेनकाब करना होगा। अन्यथा सभी दुकानदार एसएसपी से मुलाकात कर उनसे लिखित रूप में शिकायत देगी। 

गिरफ्त में होगा चोर गैंग

थाना सिटी के प्रभारी एसएचओ विक्रांत शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है। अलग-अलग टीम इस पर काम कर रही है। जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा। जिस किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes