बटाला से बड़ी खबर…वडाला-ग्रंथियां में दिनदहाड़े लाखों की चोरी..परिवार गया था धार्मिक स्थल माथा टेकने..वापिस लौटा तो उड़ गए होश

20 तोला सोना एवं 22 हजार नकदी समेत कुल 10 लाख की चोरी का अनुमान…पुलिस ने पीड़ित परिवार के दर्ज किए बयान

पुलिस का आश्वासन–सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द पकड़ लिया जाएगा गुनाहगारों को…अब देखना होगा पुलिस कब तक सुलझा पाती है इस केस को

नितिन धवन बटाला /गुरदासपुर।

अभी-अभी बटाला क्षेत्र के अधीन कस्बा वडाला ग्रंथियां से एक घर में लाखों रुपए चोरी होने का मामला सामने आया। घटनाक्रम गुरुवार की बताया जा रही है। परिवार धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गया। पीछे से दो अज्ञात एक मोटरसाइकिल सवार पगड़ीधार सिख व्यक्तियों ने अंजाम दिया। सारी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। घर से 20 तोला सोना एवं 22 हजार नकदी गायब है। पुलिस ने आशीष शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द कथित अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। अब देखना होगा पुलिस का दावा कितनी जल्द पूरा हो पाता है। 

जानकारी के मुताबिक कस्बा वडाला ग्रंथियां के रहने वाले आशीष कुमार के घर से कुछ अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े घर के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आशीष कुमार पेशे से यहां पर कुशल दुकानदार है। उनके मुताबिक 20 तोला सोना एवं 22 हजार नकदी को मिलाकर कुल 10 लाख रुपए की चोरी हुई। हालांकि , पुलिस ने कुल चोरी का नुकसान पूरी तरह से नहीं बताया है। इतना जरूर कहा कि मामला दर्ज कर लिया है तथा कथित अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया।  

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो सिख संदिग्ध व्यक्ति सामने आए। पुलिस मान कर चल रही है कि चोरी की वारदात भी इन लोगों ने ही दी है। दोनों के चेहरे किसी के कपड़े के साथ बंधे पाए गए। इसलिए इनके चेहरे सही तरीके से पहचान में नहीं आ पा रहे है। चोरी की वारदात को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चोरी भी बाद दोपहर 3.38 मिनट पर हुई।

इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के क्षेत्र में हौसले कितने बुलंद है तथा इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर वहां से पुलिस की नाक तले गुजर जाता है। अब देखना होगा कि पुलिस अपने दावे को लेकर कितने समय इस चोरी की वारदात को कब तक सुलझा पाती है। 

100% LikesVS
0% Dislikes