बड़ी खबरः- गुरुद्वारा में लगी आग, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन-स्वरूप अग्नि भेंट चढ़े….माहौल तनावपूर्ण, दूर-दूर से संगत हुई इकट्ठा

प्राथमिक जांच- शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग…घटनाक्रम की सूचना एसजीपीसी को दी गई

पावन-स्वरूप को सुरक्षित ले जाकर अन्य गुरुद्वारा में सुशोभित किया….अगले निर्देश तक रखा जाएगे पावन-स्वरुप

गुरप्रीत सिंह. कादिया/गुरदासपुर।

पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन क्षेत्र कादियां के एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा से बड़ी खबर सामने आई। शार्ट-सर्किट की वजह से श्री गुरुद्वारा साहिब में आग लग गई। आग लगने से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप अग्नि भेंट चढ़ गए। घटनाक्रम शुक्रवार बाद दोपहर का बताया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक कमेटी तथा संगत ने वक्त रहते हुए स्वरूप को अन्य किसी गुरुद्वारा में सुरक्षित तौर पर सुशोभित करा दिया। एसजीपीसी को घटना के बारे सूचना दे दी गई। अगले आदेश तक स्वरूप को इसी गुरुद्वारा में सुरक्षित तौर पर रखा जाएगा। 

सूचना मिलने पर पुलिस स्टेशन से थाना प्रभारी तथा आला अधिकारी एवं विभिन्न पुलिस पार्टियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रबंधक कमेटी के बयान दर्ज कर लिए गए है। पुलिस पता लगा रही है कि इस घटना के पीछे असल कारण क्या रहें हैं। फिलहाल पुलिस जांच का हवाला देकर कुछ खास रूप से आधिकारिक पुष्टि नहीं कर पा रही है। इतना जरूर कहा कि उनकी जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है किसी परिणाम पर जल्द ही पहुंचा जाएगा।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हेड ग्रंथी जसविंदर सिंह, मैनेजर संतोख सिंह ने अधिक जानकारी देते कहा कि श्री गुरुद्वारा साहिब काफी ऐतिहासिक तथा प्राचीन है। संगत गुरुद्वारा में माथा टेक रही थी। पाठ जारी था। ऐसे में बिजली के शार्ट-सर्किट होने से एकदम आग लग गई। भीषण आग की वजह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप अग्नि भेंट चढ़ गए। फिलहाल, उसे कुछ समय के लिए किसी अन्य गुरुद्वारा में सुशोभित कर दिया गया। एसजीपीसी को इस घटना बारे इतलाह कर दी गई। जांच टीम कभी भी जा पहुंच सकती है। 

100% LikesVS
0% Dislikes