लंबी बिमारी के चलते हुआ निधन…सामाजिक-राजनीतिक हस्तियों ने परिवार से जताई संवेदना
नितिन धवन/विशाल आंनद/विकास कौड़ा/शम्मी भनोट/बटाला/गुरदासपुर।
भले इंसान की शख्सियत के नाम से जानने वाले देस राज स्कूल के प्रबंधक संजीव कुमार हम सब के बीच नहीं रहें। लंबी बिमारी की वजह से उनका निधन हो गया। गरीब-निर्धन स्टूडेंट की आवाज अब हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गई। बटाला के शिक्षण संस्थान में एक नए आयाम तक पहुंचाने वाली देस राज संस्था के प्रबंधक संजीव कुमार का एक दम से दुनिया अलविंदा कह देना कोई भी मानने को तैयार नहीं है। हर कोई यहीं महसूस कर रहा है कि संजीव जी उनके इर्दगिर्द ही है। समाजिक-राजनीतिक संस्था से जुड़ी बड़ी हस्तियों ने संजीव कुमार के निधन पर स्वजनों से संवेदना जताई है।
संजीव कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। उन्होंने अपने चरित्र तथा कार्य़शैली की पहचान समाज में दूर-दूर तक बना रखी थी। निजी स्कूल एसोसिएशन में संजीव कुमार की अहम भूमिक रही है। खासकर, कोविड-19 में स्कूल बंद होने से उन्होंने ही सबसे पहले सरकार के समक्ष आवाज उठाकर स्कूल खोलने के लिए मांग रखी थी। इतना ही नहीं, उनके प्रपोजल को देखकर सरकार तथा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को दोबारा से स्कूल खोलने का फैसला लेना पड़ा।
बताया जाता है कि संजीव कुमार के पिता भी इस क्षेत्र में बड़े अच्छे कार्य कर चुके है। इस दुनिया में नहीं होने के बावजूद भी लोग उनकी कार्यशेली तथा स्वभाव की भरपूर प्रशंसा करते है। उनके बताए मार्ग ही स्कूल आगे की तरफ बढ़ रहा है। स्कूल के कई स्टूडैंट यहां से शिक्षा ग्रहण कर आगे चल कर काफी उन्नति कर रहें हैं।