मामा का रिश्ता हुआ दागदार—-मासूम भांजा का कस्सी से कर दिया कत्ल

Group of people at the crime scene, detective and forensics next to a dead body.

नानी के भोग पर मां सहित गांव डेयरी वाल दरोगा पहुंचा, इलाज दौरान अस्पताल में तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

एसएनई न्यूज.गुरदासपुर।

मामा द्वारा अपने भांजे का कस्सी के साथ कत्ल कर दिया गया। घटनाक्रम जिला गुरदासपुर के अधीन तहसील बटाला के गांव डेयरीवाल दरोगा की है। मरने वाले मासूम की पहचान 7 वर्षीय हरमन , गांव मनेश के तौर पर हुई। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।

 जानकारी मुताबिक, हरमन अपनी मां के साथ गांव डेयरीवाल दरोगा में अपनी नानी के भोग पर आया था। इस दौरान मामा ने अपने भांजे के सिर पर कस्सी के साथ हमला कर दिया। खून से लथपथ हरमन को आनन-फानन में सिविल अस्पताल लेकर आया गया। इलाज दौरान , उसने तड़प तड़प कर दम तोड़ गिया।

 मामा ने भांजा का कत्ल क्यों किया, फिलहाल यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक, परिजनों के बयान पर अगली कार्रवाई की जाएगी। 

50% LikesVS
50% Dislikes